Monday, December 23, 2024
Homeदेशआज छह घंटे ठप रहेगा ट्रेनों का परिचालन,बदले टाइम टेबल

आज छह घंटे ठप रहेगा ट्रेनों का परिचालन,बदले टाइम टेबल

रेल लाइन दोहरीकरण को लेकर शुक्रवार को पीरपैंती और कहलगांव के बीच नन इंटरलॉकिंग (एनआइ)का कार्य चलेगा। इस कारण सुबह नौ बजे से तीन बजे तक भागलपुर-साहिबंगज के बीच ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। 53037/53038 साहेबगंज-भागलपुर-साहेबगंज और 53412/53411 साहेबगंज-भागलपुर-साहेबगंज ट्रेन भी रद रहेगी। 

वहीं 53042 डाउन जयनगर-हावड़ा सवारी ट्रेन आसनसोल-किऊल- होकर जाएगी। जबकि 53416 डाउन जमालपुर-साहेबगंज पैसेंजर कहलगांव से अप बनकर खुलेगी। वहीं, 13236 डाउन दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी भागलपुर से ही लौट जाएगी।

13429 आनंद बिहार एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है। पीरपैंती और कहलगांव के बीच मालगाड़ियों का परिचालन नहीं होगा।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!