Sunday, December 22, 2024
Homeदेशघर का होगा यूनीक कोड ,चिट्ठी में पता लिखने की जरूरत नही

घर का होगा यूनीक कोड ,चिट्ठी में पता लिखने की जरूरत नही

आधार की ही तरह अब हर घर का यूनीक कोड होगा. यह उस घर की डिजिटल पहचान होगी, जिसमें पते का पूरा विवरण समाहित होगा.

यानी चिट्ठी में पते की स्थान अब बस एक कोड दर्ज करना होगा, चिट्ठी पते पर पहुंच जाएगी. गूगल मैप पर यदि लोकेशन ढूंढना है, तो पूरा पता लिखने की आवश्यकता नहीं होगी, सिर्फ यूनीक कोड डालने से लोकेशन सामने आ जाएगी. गवर्नमेंट की ई-एड्रेस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए डाक विभाग ने तैयारी प्रारम्भ कर दी है. इसमें उसका साथ मैप माई इंडिया कंपनी दे रही है. योजना की शुरुआती दिल्ली, नोएडा व बोकारो से की जानी है.

ऐसे बनेगा कोड : आपके घर या कार्यालय के पते की जियो टैगिंग की जाएगी. यानी रिमोट सेंसिंग के जरिये उसकी जियोग्राफिक लोकेशन को दर्ज किया जाएगा. इससे यह लोकेशन डिजिटल मैप से कनेक्ट की जा सकेगी. आपसे मोबाइल नंबर और परिवार के एक या दो सदस्यों का आधार नंबर भी लिया जाएगा. मैप माई इंडिया के मौजूदा ई-लॉक सॉफ्टवेयर की तर्ज पर डाक विभाग एक सॉफ्टवेयर तैयार करेगा.जिसके जरिये डिजिटल कोड जेनरेट किया जाएगा. छह डिजिट का यह कोड अल्फा न्यूमेरिक होगा, यानी यह अंकों व अल्फाबेट का मिलाजुला रूप होगा. इसमें घर की लोकेशन, गली, मोहल्ला, जिला, राज्य व राष्ट्र मैप पर टैग रहेगा. गूगल मैप जैसे किसी भी डिजिटल मैप पर यह कोड डालते ही घर या गंतव्य का पता, मैप पर उसकी जियोग्राफिक लोकेशन सामने आ जाएगी. डाक के अतिरिक्त फायर सर्विस, एम्बुलेंस सेवा, आपातकालीन सेवा, कोरियर आदि के लिहाज से भी यह सुविधाजनक होगा. इसे प्रॉपर्टी के रिकॉर्ड से भी जोड़ा जा सकेगा.

असिस्टेंट डायरेक्टर, इंडिया पोस्ट (दिल्ली सर्कल) पीसी शर्मा, ने बताया कि इस योजना के लिए शुरुआती तौर पर दिल्ली व नोएडा को चुना गया है. इसके लिए दिल्ली के दो पिन कोड और नोएडा के एक पिन कोड एरिया को चिह्नित किया जाना है. बोकारो, झारखंड में सहायक डाक अधीक्षक विश्वजीत राय ने बताया कि दिल्ली व नोएडा के अतिरिक्त बोकारो में यह कार्य किया जाना है. वहीं, मैप माइ इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश वर्मा ने बोला कि आज डिजिटल युग में हर पते को एक डिजिटल पहचान की आवश्यकता है. इसके लिए दूरसंचार विभाग के साथ मिलकर स्मार्ट डिजिटल एड्रेस सिस्टम (एसडीएएस) पर पायलट प्रोजेक्ट प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है. स्थलीय सर्वेक्षण के माध्यम से किसी भी पते को छह नंबर-अक्षर का कोड दिया जाएगा, जिसके माध्यम से उस स्थान तक सरलता से पहुंचा जा सकेगा.

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!