बिलासपुर। छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा के महामंत्री द्वारिकेश पाण्डेय प्रदेश शासन और अधिकारियों द्वारा इस वर्ष किसानों को रवि फसल के लिए पानी सुविधा नही दिए जाने के फरमान पर सफाई देते हुए खुद अपनी ही बातों में फस गए। यही नही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ऊपर रवि फसल के पानी को लेकर मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने का आरोप भी लगाया है।
ज्ञात हो की विगत दिनों जिले के समाचार पत्रों में रवि फसल के लिए किसानों को पानी नही दिए जाने की प्राकाशित खबरो से प्रभावित होकर आज प्रदेश के भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री द्वारिकेश पाण्डेय एवं साथियो ने प्रेसवार्ता रखी थी जहाँ उन्होंने समचार पत्रो आधार मानकर अपनी अधूरी तैयारी के साथ प्रेसवार्ता में पहुंचे थे। जिसमे उन्होंने प्रशानिक अधिकारियों द्वारा इस वर्ष किसानों को रवि फसल के लिए पानी सुविधा नही दिए जाने का फरमान जारी किये जाने की खबर को झूठा बताया है और किसानों के हितों की बात उठाने वाले विपक्षीय नेताओ की बातों को सिरे से खारिज करते हुए भ्रम की राजनीति करने का स्टन्ट कहा है। जबकि प्रशानिक अधिकारियों के फरमान से रवि फसल के लिए जो किसान नहर, तालाब, बोर, कुआँ आदि से पानी का उपयोग करने वाले किसानों के विद्युत कनेक्शन काटने की कार्यवाई की जायेगी। चूंकि जिले में बहुत से क्षेत्र सुखा प्रभावित है जहाँ इस वर्ष पीने के पानी की समस्या उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने रवि फसल के लिए पर्याप्त पानी की कमी होना बताया है। किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि राज्य शासन द्वारा रवि फासल पर राज्य सरकार के तरफ से किसी भी प्रकार का कोई आदेश नही दिया गया है, अगर आरोप लागाने वाले कांग्रेसि और विरोधियों के पास रवि फसल को लेकर किसी प्रकार का आदेश जारी हुआ है तो उसे सार्वजनिक करे। राज्य सरकार की किसान नीति के तहत किसी भी किसान ने आत्महत्या नही की है,जिसका पता उन्होंने स्वमं लगाया है। जिसपर उन्होंने महासमुंद और कवर्धा जिले में आत्मह्त्या करने वाले किसानों के घर जाकर पता लगाया तो उन किसानों की आत्महत्या का कारण किसानों के स्वमं की निजी थी। वही पत्रकारों के सवालों पर आत्महत्या करने वाले किसान का नाम और आत्महत्या का सही कारण पूछे जाने पर जवाब से किनारा कर गोलमोल जवाब देते रहे।