छत्तीसगढ़ में राजनादगांव से कांग्रेस के पूर्व सांसद देवव्रत सिंह के इस्तीफे के बाद लगाए जा रहे तमाम अटकलों को विराम मिल गया है | राजनांदगांव के खैरागढ़ विधानसभा के पालीमेटा गांव में आज जोगी कांग्रेस के सुप्रीमों अजीत जोगी के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे की सदस्यता ग्रहण की | पूर्व सांसद देवव्रत सिंह का जोगी कांग्रेस में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है |
बता दें कि एकमाह पहले कांग्रेस के पूर्व सांसद देवव्रत सिंह कांग्रेस में उपेक्षा कि बात कहते हुए उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था | जिसके बाद उनके जोगी कांग्रेस और भाजपा में शामिल होने को लेकर काफी अटकलें चल रही थी | आज उन्होंने तमाम तरह के अटकलों को विराम देते हुए जोगी कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया है |इस दौरान उनके हजारों कार्यकर्ता भी जोगी कांग्रेस की सदस्य्ता ग्रहण करते दिखाई दिए ।
देवव्रत सिंह खैरागढ़ राज परिवार और रियासत के साथ-साथ राजघराने की राजनीति से जुड़े रहे हैं. उनके परिजनों का भी कांग्रेस से करीबी नाता रहा है. वे खुद खैरागढ़ विधानसभा सीट से तीन बार कांग्रेस के विधायक रहे हैं. वे राजनादगांव संसदीय सीट से एक बार सासंद भी चुने गए. साल 2009 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने ना तो उन्हें विधायक का टिकट दिया ना ही सांसद का. हालांकि प्रदेश कांग्रेस की सिफारिश के बाद वो AICC के राष्ट्रिय प्रवक्ता के रूप में पैनल में शामिल रहे. फिलहाल वो कांग्रेस के महामंत्री भी थे.
पूर्व सांसद का जोगी कांग्रेस में शामिल होना उस क्षेत्र में अजीत जोगी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है | इससे भाजपा और कांग्रेस दोनों को खासा नुकसान उठाना पड़ा सकता है।