Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़एसपी से की थानेदार व एएसआई के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत

एसपी से की थानेदार व एएसआई के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत

बिलासपुर। थाना प्रभारी और एएसआई द्वारा अवैध वसूली किये जाने के मामले में शिकायतकर्ता ने आज एसपी कार्यालय पहुँच पुलिस अधीक्षक के समक्ष दोनो के खिलाफ शिकायत की है।

मालूम हो कि ग्राम तुर्काडीह निवासी राम प्रसाद खांडे ग्राम पंचायत निरतू से रेत निकालने की स्वीकृति प्राप्त कर रेत सप्लाई का काम अपने निजी वाहन के माध्यम से करता आ रहा था जिसने कोनी थाना प्रभारी प्रतीक चतुर्वेदी और एएसआई एसपी चतुर्वेदी के खिलाफ रेत निकलने के एवज़ में अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बीते रविवार शाम जब वह अपने ट्रेक्टर वाहन से रेत ढुलाई का काम कर रहा था तब कोनी थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ रेत घाट पहुंचे और रेत ढुलाई के काम को तत्काल बंद करने की बात कहने लगें जिसपर शिकायतकरता ने कारण पूछा और रेत ढुलाई की ग्राम पंचायत की अनुमति की स्वीकृति दिखाई जिसके बाद थाना प्रभारी और एएसआई द्वारा पुलिस को कानून बताता है कि बात कहकर शिकायतकर्ता के दोनों वाहनों को बिना पर्ची के रेत निकलने की बात कहते हुए जबरदस्ती पकड़कर थाने ले आये और कहा कि 20 हजार रुपये दोगे तभी तुम्हारे वाहन को छोड़ा जायगा इस घटना से प्रताड़ित रामप्रसाद खांडे ने थाना प्रभारी और एएसआई पर आरोप लगाते हुए बताया कि इस घटना के पूर्व में भी दोनो के माध्यम से उसे पैसे की डिमांड की गई थी जिसका राम प्रसाद ने विरोध कर दिया गया था। रामप्रसाद ने बताया कि रेत ढुलाई के काम को वह बैंक ऋण प्राप्त ट्रेक्टर से करता है जिसे थानेदार ने जबरदस्ती पकडरखा है जिसका मासिक क़िस्त वह निरन्तर पटाता चला आ रहा है। थाना प्रभारी द्वारा किये गए कृत्य को उजागर करते हुए आज राम प्रसाद अपने साथियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच एसपी से मामले की शिकयायत की है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले में क्या कार्यवाई होती है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!