ATM कार्ड खो जाने से घबराएं नहीं, SBI की इस नई सेवा से जब चाहें कर सकेंगे ‘ऑन-ऑफ
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए नई सेवा की शुरूआत की है। इस सेवा के तहत ग्राहक जब चाहें अपने एटीएम कार्ड को ऑन-ऑफ कर सकेंगे। बैंक ने इसके लिए एसबीआई क्विक नाम का ऐप लॉन्च किया है।
इस ऐप की मदद से बैंक के ग्राहक अपने एटीएम कार्ड को सुविधानुसार ऑन-ऑफ कर सकेंगे। इसके साथ ही कार्ड के खो जाने पर इस ऐप की मदद से ब्लॉक कर सकेंगे।
एसबीआई क्विक से हर मुश्किल होगी आसान
बैंक ने इस ऐप को एंड्रायड और आईओएस दोनों वर्जन पर लॉन्च किया है। बैंक के अनुसार कोई भी ग्राहक इस ऐप की मदद से अपने कार्ड को कंट्रोल कर सकता है। वहीं इस ऐप की मदद से एटीएम पिन भी जेनरेट किया जा सकेगा।
इस तरह होगा रजिस्ट्रेशन
ग्राहकों को इस सेवा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए ग्राहकों को ऐप के रजिस्ट्रेशन फीचर में जाकर जिस नंबर पर ऐप डाउनलोड किया है उसे एंटर करना है। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
यानी इसके जरिए आप अपने कार्ड की सिक्योरिटी का पूरा इंतजाम केवल स्मार्टफोन के माध्यम से कर सकते हैं। हालांकि इस ऐप को तभी इस्तेमाल किया जा सकेगा, जब जिस मोबाइल नंबर पर इस ऐप को डाउनलोड किया गया है वह बैंक में रजिस्टर्ड हो।