इसे भी पढ़े…“क्यों” के बाद गठुवन तेल का विज्ञापन … देखते ही याद आएगा सीवेज का दर्द …शैलेष पाण्डेय
आपके ATM कार्ड में जुड़ गया यह नया फीचर, नहीं पता तो जान लें गजब का फायदा मिलेगा
आपकी जेब में रखे एटीएम कार्ड में एक ऐसा नया फीचर जुड़ा है जिसके बारे में पढ़ेंगे तो सारी टेंशन दूर हो जाएगी।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए एक नई सेवा शुरू की है। उपभोक्ता के पास स्मार्ट फोन हो तो वह अपने एटीएम कार्ड को ऑन या ऑफ कर सकेगा। इसके लिए स्मार्ट फोन पर एसबीआई क्विक एप बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर से ही डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद इसमें पंजीकरण करना होगा। एप में उस नंबर को डालना होगा जिसमें ग्राहक नेट बैंकिंग की सुविधा का प्रयोग कर रहा है।
क्विक एप के जरिये एटीएम कार्ड को कंट्रोल किया जा सकेगा। एप आपको एटीएम कार्ड ब्लॉक करने, ऑन या ऑफ करने और एटीएम पिन जेनरेट करने की सुविधा देता है। एप में अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर एटीएम को संचालित करने का विकल्प भी दिया गया है। अगर आप चाहते हैं कि एटीएम कार्ड सिर्फ पास (प्वाइंट आफ सेल) मशीन में काम करे और एटीएम में न करे तो भी आप विकल्प पर जाकर चयन कर सकते हैं।
एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक आरके सिंह ने बताया कि अभी तक सिर्फ मिस्ड कॉल और एसएमएस बैंकिंग एप था। खाते में शेष राशि जानने के साथ ही पिछले दस लेनदेन का विवरण जान सकते थे साथ ही चेकबुक के लिए अनुरोध भी कर सकते थे। इस एप को अपडेट करते हुए एटीएम के लिए विशेष फीचर दिया गया है।
क्विक एप में कार और गृह ऋण, प्रधानमंत्री सोशल सिक्योरिटी स्कीम, एटीएम कार्ड ब्लॉकिंग, एटीएम कार्ड स्विच ऑन-ऑफ, पिन जेनरेटेड, बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट, चेकबुक के लिए आवेदन, छह माह के ई-स्टेटमेंट आदि की सुविधा भी उपलब्ध है।
अगर आपका एटीएम कार्ड खो गया है और आप उसे ब्लॉक करना चाहते हैं तो आपको एप के एटीएम कम डेबिट कार्ड फीचर में जाकर एटीएम कार्ड ब्लॉकिंग को चुनना होगा। उसके बाद अपने कार्ड के आखिरी चार अंक दर्ज करना होगा और एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।