सियाराम व धरमलाल के बीच विवाद का मामला गरमाया,जोगी कांग्रेस ने प्रदेशाध्यक्ष का पुतला फुका
बिलासपुर। किरना के समाधान शिविर में विधायक सियाराम कौशिक व भाजपाध्यक्ष धरमलाल कौशिक के साथ हुए विवाद का मामला तूल पकड़ने लगा है। जिला जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने जनप्रतिनिधि के साथ सार्वजनिक रूप से किए गए अपमान की निंदा की है। विरोधी स्वरूप भाजपाध्यक्ष का पुतला दहन किया गया।
गुरुवार को ग्राम किरना में आयोजित समाधान शिविर ग्रामीणों की मौजूदगी में सियाराम व धरमलाल के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई थी। जनप्रतिनिधि का अपमान करार देते हुए धरमलाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था। नेहरू चौक में भारी पुलिस बेवस्था को देखते हुए अचानक ही आईजी तिहारे में पुतला दहन किया गया। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ जे के नेता प्रदेश सचिव जीतू ठाकुर ने इस पूरे मामले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सियाराम बिल्हा विधानसभा के निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं। विधायक सियाराम द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखकर सरकारी योजनाओं में हो रहे गड़बड़ी और भ्रष्टाचार को लेकर शिविर में मौजूद अधिकारियों को अवगत करा रहे थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सियाराम के साथ दुर्व्यवहार किया है। आम जनमानस की समस्याओं को रखना उनका प्रथम कर्तव्य है जबकि धरमलाल कौशिक एक पार्टी विशेष के प्रदेश अध्यक्ष हैं वह अपनी पार्टी विशेष के कार्यक्रम के मुखिया हो सकते हैं परंतु सार्वजनिक कार्यक्रमों में वर्तमान विधायक का मान सम्मान उन्हें करना चाहिए। उनके द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए । अन्यथा जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में उनके विरुद्घ आंदोलन करेंगे।