Friday, December 27, 2024
Homeक्राइम4 दिन पहले मिले अज्ञात महिला की लाश वाले मामला में पुलिस...

4 दिन पहले मिले अज्ञात महिला की लाश वाले मामला में पुलिस ने किया खुलासा

मुंगेली :- जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र के दाबो गांव में 4 दिन पहले मिले अज्ञात महिला की लाश वाले मामला में पुलिस ने किया खुलासा,,,प्रेमी ही निकला महिला का हत्यारा,,,महिला के द्वारा साथ रखने का दबाव बना हत्या की वजह,,,सामाजिक दंड से घबराकर किया हत्या,,,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,,,,

मुंगेली जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र के दाबो गांव में 24 मार्च को गांव के नाले में जमीन में दबी अज्ञात महिला की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी थी जिसके बाद ग्रामीणों की सुचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के लाश को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की जाँच में जुट गयी थी वही महिला के शिनाख्त को लेकर परेशान पुलिस गांव के आसपास ग्रामीणों से महिला के संबंध में पूछताछ कर रही थी इस दौरान गांव में ही रहने वाला प्रमोद विश्वकर्मा के ऊपर संदेह होने पर हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिसके बाद इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझती चली गयी जिले की एसपी ने पुरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दाबो गांव का ही रहने वाला प्रमोद विश्वकर्मा रोजगार की तलाश में भोपाल गया हुआ था इसी दौरान उसकी मुलाकात बछाली गांव थाना रतनपुर की रहने वाली दुर्गा गोंड से हुयी और दोनों में प्रेम संबंध हो गया पहले से शादीशुदा दुर्गा के इस रिश्ते के बारे में जैसे ही उसकी पति को जानकारी हुयी दोनों में विवाद होने लगा और दुर्गा अपने पीटीआई के साथ वापस आ गयी लेकिन कहते है कि प्रेम की अग्नि जल्दी शांत नहीं होता प्रेम अगन में जल रही दुर्गा अपनी प्रेमी से मिलने तड़प रही थी इसी दौरान दुर्गा को पता चला कि उसका प्रेमी प्रमोद रायपुर में रहता है।

अपने पति के घर को छोड़कर रायपुर पहुंची और उसके साथ रायपुर में ही किराये के मकान में रहने लगी इस बीच दुर्गा अपने प्रेमी प्रमोद को अपने गांव लेकर जाने के लिए लगातार दबाव बनाने लगी और नहीं मानने पर विवाद करने लगी होली त्यौहार के दौरान भी दुर्गा का अपने प्रेमी से गांव ले जाने की बात पर विवाद हुआ था जिसपर प्रमोद ने उसे गांव ले जाने का वादा किया था बार बार के विवाद और दबाव से तंग आकर प्रमोद ने अपनी प्रेमिका को मौत देने की योजना बना डाली और इसी योजना को अंजाम देने के लिए 19 मार्च को दुर्गा को लेकर वो रात में अपने गांव पहुंचा और गांव के पहले टेसुआ नाला के पास रुक गया इस बीच आरोपी प्रमोद ने एक बार फिर उसको समझाने का प्रयास किया जिसके बाद दोनों में फिर विवाद हुआ और तैश में आकर प्रमोद ने दुर्गा की साड़ी से उसके गले में फंदा बनाकर उसे मौत के घाट उतार दिया ह्त्या करने के बाद प्रमोद ने नहर कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में दुर्गा की लाश को दफना कर अपने घर चला गया आरोपी प्रमोद ने अपने गुनाह काबुल करते हुए ये भी बताया कि उनके समाज में दूसरी महिला के साथ शादी करने में भारी जुर्माना देना पड़ता है साथ ही समाज से बहिष्कृत भी किया जाता है इन्ही सब बातों से घबराकर उसने यह कदम उठाया है।

वही एसपी पारुल माथुर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी के धारा 302,201 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल रवाना कर दिया गया है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!