Wednesday, December 11, 2024
Homeआस्थाआज परचम कुशाई के साथ होगा दादी अम्मा के 30 वां सालाना...

आज परचम कुशाई के साथ होगा दादी अम्मा के 30 वां सालाना उर्स का आगाज़

बिलासपुर 2 अप्रैल :- शहंशाहे छत्तीसगढ़ सैय्यद बाबा इंसान अली शाह रहमतुल्लाह तआला अलैहे लुतरा शरीफ की वालिदा दादी अम्मा का तीन दिवसीय 30 वां सालाना उर्स आज से शुरू हो रहा है।

शहंशाहे छत्तीसगढ़ हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह लुतरा शरीफ के वालिदा मोहतरमा दादी अम्मा बेगम बी साहिब खम्हरिया का 30 वां सालाना उर्स मुबारक आज सुबह 10:00 बजे परचम कुशाई के साथ आगाज़ होगा। तीन दिवसीय उर्स पाक में आज रात 9:00 बजे तकरीर के प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। वही उर्स के दूसरे दिन दोपहर 3 बजे शाही संदल चादर निकाली जाएगी जो खम्हरिया से गश्त करता हुआ हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के दरबार लुतरा शरीफ पहुंचेगी।

रात 9:00 बजे मशहूर क़व्वाल आडियो-वीडियो सिंगर इरशाद अली, नुशरत अली (ग्वालियर) एवं दरबारी क़व्वाल अब्दुल रज्ज़ाक,याशीन शोला व उन्ही टीम अपना कलाम प्रस्तुत करेंगे। उर्स के तीसरा व अंतिम दिन सुबह कुल के फातेहा के बाद उर्स के समापन का घोषणा किया जाएगा। उर्स के दौरान शाकाहारी लंगर दरगाह के पास चलता रहेगा। उर्स के सफल आयोजन को लेकर दरगाह के खादिम वहाब खान,फिरोज खान,अशद खान,राजा खान व जौहर अली सहित बड़ी संख्या में कमेटी के लोग लगे हुए है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!