Sunday, December 22, 2024
Homeबिलासपुरतालाब पाटकर बना रहे पीएम आवास का मामला, कांग्रेसीयो ने कलेक्टर को राज्यपाल...

तालाब पाटकर बना रहे पीएम आवास का मामला, कांग्रेसीयो ने कलेक्टर को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा

तालाब पाटकर बना रहे पीएम आवास का मामला, कांग्रेसीयो ने कलेक्टर को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा

बिलासपुर 5 अप्रैल। शहर के वार्ड क्रमांक 48 में तालाब को पाटकर प्रधानमंत्री आवास बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का मामला सामने आया है। इसके विरोध में पार्षद व कांग्रेसियो ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निर्माण पर रोक लगाकर तालाब का सीमांकन कराने की मांग की है।

वार्ड क्रमांक 48 के पार्षद भागीरथी यादव समेत एक दर्जन से अधिक कांग्रेसी गुरुवार दोपहर कलेक्टोरेट पहुंचे थे। पार्षद भागीरथी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 48 में जोन कार्यालय के पीछे नया तालाब है। पूर्व में इसे सौंदर्यीकरण करने के लिए नगर निगम ने टेंडर जारी किया था। बेजाकब्जा होने के कारण टेंडर निरस्त किया गया। इसके बाद वहां से बेजाकब्जा हटाया गया। फिर खाली जमीन पर तालाब का सौंदर्यीकरण न कर वहां पर पीएम आवास बनाने के लिए पाटा जा रहा है। इस तालाब से वार्ड क्रमां 45, 46 व 48 की निस्तारी होती है। तालाब को पाटकर मकान बनाने से निस्तारी की समस्या आएगी। उन्होंने कहा कि तालाब को पाटना राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशों का उल्लंघन है अगर शासन कोई करवाई नही करती है तो मज़बूरन कोर्ट भी जाना पड़े तो जाऊंगा। मुख्य रूप से शामिल रहे शैलेष पांडेय, राजेश पांडे, नेता प्रतिपक्ष नजीरुद्दीन, एसपी चतुर्वेदी, तैयबा हुसैन,जावेद मेमन गुनु सोनी,और दर्जनों कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुँच कर जमकर नारेबाजी की और राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा कर उन्होंने कलेक्टर से तालाब का सीमांकन कराने की मांग की है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!