Wednesday, December 11, 2024
Homeबिलासपुरएसईसीएल कर्मी शासकीय जमीन में कब्जा कर बना रहा था दुकाने,निगम के...

एसईसीएल कर्मी शासकीय जमीन में कब्जा कर बना रहा था दुकाने,निगम के अतिक्रमण दस्ते ने ढहाया

बिलासपुर। एसईसीएल कर्मी द्वारा अशोक नगर की शासकीय भूमि में जबरिया कब्जा कर दुकान निर्माण को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने ढहाया एवं कब्जा करने वाले को दुबारा निर्माण नही करने के आवश्यक निर्देश दिया गया।

मालूम हो कि अशोक नगर के सी. के. आवास डॉक्टर कॉलोनी निवासी एवं एसईसीएल गेवरा में पदस्थ कर्मचारी वी. एन. शर्मा द्वारा स्वमं के मकान से लगीं शासकीय भूमि पर जबरन कब्जा कर 3 अवैध दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था जिसकी सूचना निगम आयुक्त को मिली जिसपर आयुक्त ने निगम अतिक्रमण दस्ते को उक्त अवैध निर्माणाधीन दुकानों को तोड़ने आदेशित किया गया जहाँ आज निगम दस्ते द्वारा जेसीबी लेकर अशोक नगर पहुँचा और अवैध निर्माणाधीन दुकानों को तोड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक साल पहले जब निगम प्रशासन द्वारा अशोक नगर क्षेत्र की जुग्गी-झोपड़ी तोड़ने की मुहिम चलाई गई थी उस समय भी इस एसईसीएल कर्मी की शासकीय भूमि में बेजा कब्जा कर दुकान निर्माण किया गया था जिसे नगर निगम ने तोड़ा था। आज की कई कर्यवाई में मुख्य रूप से सब इंजीनियर जुगल किशोर सिंह, पटवारी हरीश जैन और संतोष वर्मा उपस्थित रहे।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!