Monday, January 13, 2025
Homeछत्तीसगढ़दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हेमचंद्र यादव का एम्‍स में इलाज के...

दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हेमचंद्र यादव का एम्‍स में इलाज के दौरान निधन

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ शासन में दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हेमचंद यादव का मंगलवार देर शाम दिल्‍ली में निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक यादव को एम्स के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी पेट संबंधित इन्फेक्शन होने की वजह से स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी.

जानकारी के मुताबिक छत्‍तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री को पिछले काफी समय से पेट में इंफेक्‍शन था. उन्‍हें मुंबई के निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन सेहत में सुधार न होने के बाद उन्‍हें एम्‍स रेफर कर दिया गया था. बताया जाता है कि इलाज के दौरान रात करीब 1 बजे उन्‍होंने अंतिम सांस ली. निधन के समय छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय अस्पताल में ही मौजूद थे. शाम को विमान द्वारा उनका शव छत्‍तसीगढ़ लाया जाएगा. 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!