सटोरियों पर पुलिस का शिकंजा, चार आरोपी गिरफ्तार, पांच मोबाइल और दो लाख चौबीस हजार नगद जप्त
बिलासपुर :- ताज़ाख़बर36गढ़- पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट के दौरान सट्टा खिलाने वाले चार खाईवालों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कप्तान के निर्देश पर एडिश्नल एसपी, क्राइम ब्रांच ने देवरीडीह में सट्टा खिलाते रंगे हाथों खाइवालों को धर दबोचा है। आरोपियों के पास से लाखों रूपए नगद और मोबाइल समेत अन्य सामाग्रियों को जब्त किया है।
एडिश्नल एसपी नीरज चन्द्राकर ने बताया कि मुखबिर की सूचना और पुलिस कप्तान के नि्र्देस पर तोरवा थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की गयी। मुखबिर की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच ने देवरीडीह में दबिश दी। मौके पर अविनाश पंजवानी आईपीएल क्रिकेट मैच में हारजीत की दांव और सट्टा लगाते पाया गया। पुलिस पूछताछ में अविनाश ने स्वीकार किया कि आईपीएल शुरू होने से आज तक लगातार सट्टा खिला रहा है। अविनाश ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपने साथी टिकरापारा निवासी लव गंगवानी, कासिमपारा निवासी सागर राव पिता कोण्डल राव, राजकिशोर निवासी किशोर बजाज के साथ सट्टा लगाता है।आरोपी खाईवाल अविनाश की निशानदेही पर साथी सटोरियों को पुलिस ने पकड लिया है। आरोपियों के पास से कुल दो लाख 24 हजार रूपए से नगद बरामद किया गया है।आरोपियों से पुलिस को 5 नग मोबाइल भी मिली है।
छापामार कार्रवाई में प्रमुख रूप से एडिश्नल एसपी नीरज चन्द्राकर, डीएसपी राव के अलावा कार्इम ब्रांच के एएसआई हेमन्त आदित्य,प्रधान आरक्षक अशोक मिश्रा,अशोक चौरसिया,अनिल साहू,आरक्षक बलबीर सिंह,मनोज बघेल,विजय पाण्डेय,कमल साहू शामिल थे।