छत्तीसगढ़बिलासपुर

वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन का हुआ गठन, रुद्र अवस्थी बने संरक्षक!…प्रमोद शर्मा अध्यक्ष, आशीष साहू उपाध्यक्ष और दिलीप यादव बने सचिव

वेब न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन का हुआ गठन, रूद्र अवस्थी बने संरक्षक!…प्रमोद शर्मा अध्यक्ष, आशीष साहू उपाध्यक्ष और दिलीप यादव बने सचिव

बिलासपुर :- तेजी से बढ़ रहे सोशल मीडिया के प्रभाव को देखते हुए सोशल मीडिया में समाचार लेखन एवं न्यूज पोर्टल से जुड़े पत्रकार संगठित होना शुरू कर दिए हैं। बिलासपुर के सर्किट हॉउस में एकत्रित हुए वेब मीडिया के पत्रकारों ने सर्वसम्मति से एसोसिएशन का गठन किया है। इसके साथ ही सर्व सम्मति से पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। वेब मीडिया सीजी वाल के प्रधान संपादक रूद्र अवस्थी एसोसिएशन के संरक्षक बनाये गए हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष वेब न्यूज़ दिल्ली बुलेटिन के संपादक प्रमोद शर्मा चुने गए, उपाध्यक्ष सीजी न्यूज़ 24 के संपादक आशीष साहू चुने गए, सचिव आजकल डॉट इन्फो के संपादक दिलीप यादव चुने गए, सहसचिव ताजा खबर36गढ़ के संपादक अखलाख खान चुने गए, कोषाध्यक्ष गलिब्स डॉट इन के रिपोर्टर नीरज शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य न्यूज़ हैब इन साईट के संपादक पंकज खंडेलवाल और शिखर छत्तीसगढ़ के रिपोर्टर विनय मिश्रा चुने गए। इस मौके पर शहर के वेब मीडिया के प्रमुख पत्रकार गुरजीत सलूजा, नीरज मखीजा, ऋतु साहू ,सैय्यद निजामुद्दीन, उपस्थित थे।एसोसिएशन का कार्य क्षेत्र पूरा छत्तीसगढ़ रहेगा।

error: Content is protected !!