नई दिल्ली से आंध्र जा रही ट्रेन में लगी भीषण आग, चार बोगियां जलकर खाक, सभी यात्री सुरक्षित
ताज़ख़बर36गढ़:- नई दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस की चार बोगियों में सोमवार को भयंकर आग लग गई जिसमें ट्रेन की चार एसी बोगियां जलकर खाक हो गई।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बिरलानगर स्टेशन के करीब ट्रेन में यह भीषण आग सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर आग लगी थी, हालांकि इस दुर्घटना में सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
चश्मदीदों के अनुसार ट्रेन के एसी कोच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। मौके पर दमकल, राहत बचाव टीम, और पुलिस बल तैनात है।
अधिकारियों के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है।
रेलवे अधिकारी के मुताबिक ट्रेन के बी-6 और बी-7 कोचों में सबसे पहले आग लगी थी।
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि सभी यात्रियों को सड़क मार्ग से उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाया जाएगा। आग लगने के कारण इस रूट पर ट्रेनों के आवागमन को बंद कर दिया गया है।
उत्तर रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उत्तर रेलवे का हेल्पलाइन नंबर 1322 है। वहीं ग्वालियर स्टेशन मैनेजर का नंबर- 0751-2340706 है।