मुंगेली..जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास अवैध शराब की तस्करी करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
जिले के एसपी पारुल माथुर को लंबे समय से क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी होने की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद एसपी के निर्देश पर टीम तैयार कर नजर रखा जा रहा थी इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नारायणपुर गांव के पास क्राइमब्रांच टीम और फास्टरपुर पुलिस के द्वारा घेराबंदी किया गया और सामने से आ रहे छोटा हाँथी (TATA ACE) MP 19 L 1021 को रोककर दोनो आरोपी रमेश सिंह औरंगाबाद बिहार का रहने वाला और दूसरा आरोपी सुखेन जिला सतना मध्यप्रदेश से पूछताछ किया गया जिसके बाद वाहन की तलाशी लिया गया तो पुलिस की भी आंखे खुली की खुली रह गयी वाहन के अंदर रखे चावल की बोरियों में छुपा कर करीब 73 पेटी देशी शराब की तस्करी किया जा रहा था बताया जा रहा था बरामद किए गए शराब मध्यप्रदेश का है जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 70 हजार के करीब है पुलिस के द्वारा दोनो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए धारा 34 (1) 34(2)59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जा रहा है इस कार्यवाही प्रमुख रूप से उप निरीक्षक के एल ध्रुव, प्रधान आरक्षक मनीष सिंह,बलराज सिंह,आरक्षक दयाल गावस्कर,दिलीप साहू,यशवन्त डाहीरे,अतुल सिंह,राहुल यादव,कुलदीप सिंह,राजेंद्र यादव शामिल रहे।