Monday, December 23, 2024
Homeदेशसावधान: अब ट्रेन में लिमिट से ज्यादा सामान लेकर गए तो लगेगा...

सावधान: अब ट्रेन में लिमिट से ज्यादा सामान लेकर गए तो लगेगा जुर्माना

सावधान: अब ट्रेन में लिमिट से ज्यादा सामान लेकर गए तो लगेगा जुर्माना

अब रिजर्व कोच में तय सीमा से ज्यादा सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों पर रेलवे लगाम कसने वाला है। इसके लिए रेलवे देशभर के सभी रेल मंडलों में 8 से 22 जून तक एक अभियान चला रहा है। इसके तहत ऐसे यात्रियों पर नजर रखी जाएगी जो निर्धारित वजन से ज्यादा सामान ले जाते हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन सभी श्रेणियों में निशुल्क सीमा से अधिक सामान यात्री बुक कराकर ले जाएं और यदि गंतव्य पर पहुंचने के बाद जांच के दौरान अगर यात्री के पास निशुल्क सीमा से अधिक सामान पाया गया तो अतिरिक्त सामान पर पार्सल चार्ज का 6 गुना अधिक अथवा न्यूनतम 50 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।

इस समय श्रेणीवार सामान ले जाने की सीमा फर्स्ट एसी में 70 किलो है। वहीं, अधिकतम छूट 15 किलो है। सेकंड एसी में ये छूट 50 किलो और अधिकतम छूट 10 किलो है। थर्ड एसी की बात करें तो इसकी मुफ्त सीमा 40 किलो ले जाने की है, जबकि अधिकतम छूट 10 किलो है। इसके अलावा स्लीपर में मुफ्त सामान ले जाने की सीमा 40 किलो है और अधिकतम छूट यहां 10 किलो है। वहीं, जनरल क्लास में मुफ्त सामान ले जाने की सीमा 35 किलो और अधिकतम सामान ले जाने की छूट 10 किलो है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!