बिलासपुर हाईकोर्ट चीफ जस्टिस के डिवीजन बैंच ने दूषित पानी के मामले में 4 बड़े अधिकारियों को परसो कोर्ट में तलब किया है। अधिकारियों में नेशनल हेल्थ मिशन,अमृत मिशन, चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिसर डिजाफटर ऑफ़ अथार्टी और स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी परसो हाईकोर्ट में उपस्थित होंगे। बतादे कि रायपुर के नहरपारा में पीलिया के कहर से कई मौत होने से पूरा प्रशासन हिल गया था । इस मौतों के पहले भी कई गर्भवती महिलाओं कि भी मौत हो चूका है दूषित पानी पिने के कारण। मृत महिलाओं में से एक बबिता देवांगन के पति मुकेश देवांगन ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर किया था। जिस पर कोर्ट ने 3 कोर्ट कमिश्नरों कि नियुक्ति कि थी। रायपुर में दूषित पानी पिने के कारण पीलिया के प्रकोप से कई मौत हुई और कई लोग प्रभावित हुए। कोर्ट कमिश्नरों ने रायपुर के पीलिया प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और पाया कि पानी कि सप्लाई जिस पाईप लाईन से कि जाती है वह नालियों के निचे से होकर जाती है जिसके चलते पानी में ई-कोलाई नामक बैक्टीरिया घरो तक पहुच कर लोगों के स्वास्थ्य को ख़राब कर रहा है। कोर्ट कमिश्नरों ने अपना निरीक्षण रिपोर्ट कोर्ट में पेश किया। चीफ जस्टिस ने लापरवाही को देख मुनिशिपल कारपोरेशन रायपुर सहित कई अधिकारियों को तलब कर डे टू डे मामले कि सुनवाई के लिए ग्रीष्मावकाश के पहले रखा था। आज मामले में फिर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट चीफ जस्टिस ने 4 बड़े अधिकारियों को परसो कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है
दूषित पानी मामला, चीफ जस्टिस के डीबी ने 4 बड़े अधिकारियों को हाईकोर्ट में उपस्थित होने का दिया आदेश
RELATED ARTICLES