ताज़ाख़बर36गढ़:- अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने उन्नाव रेप की घटना पर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि अगर भगवान् राम भी आ जाए तो भी रेप को रोकना संभव नहीं है।
खबर के मुताबिक, शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं दावे के साथ यह कह सकता हूं कि भगवान राम भी अगर आ जाएं तो भी रेप जैसे घटनाओं पर नियंत्रण नहीं लग सकता है।
उन्होंने इसे समाज स्वाभाविक प्रदूषण बताया है और कहा है कि इससे कोई भी बचने वाला नहीं है। ऐसे हालात में सभी बहन-भाई एक-दूसरे को अपने धर्म भाई और धर्म बहन समझ कर इसका मुकाबला करें।
उन्होंने कहा कि ऐसे घटनाओं से सिर्फ संस्कारों के बल पर ही नियंत्रण पाया जा सकता है। संविधान और कानून के बूते इन घटनाओं को कभी भी नहीं रोका जा सकता है।