Saturday, April 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर में अगले 24 घंटे में जोरदार बारिश की संभावना

रायपुर में अगले 24 घंटे में जोरदार बारिश की संभावना

ताज़ाख़बर36गढ़:- छत्तीसगढ़ में पिछले दो-तीन दिनों में अच्छी बारिश हुई है. प्रदेश के कुछ जिलों में तो जोरदार बारिश हुई है. बीजापुर में औसत से 82 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है.  पुरे प्रदेश की बात की जाए तो पिछले तीन दिनों में लगभग 43 मिमी बारिश हो चुकी है. राज्य के इन इलाकों में हुई अच्छी बारिश से पुरे प्रदेश में बारिश के औसत में सुधार हुआ है.

रायपुर में 80 मिमी बारिश हुई है. वहीं राज्य के गुंडरदेही में 140, राजपुर में 60, सहसपुर लोहारा में 110, सीतापुर, तपकरा में 50 मिमी बारिश हुई. चार जिलों में औसत से अधिक बरसात हुई है. हलाकि कुछ जिलों में उम्मीद से कम वर्षा भी हुई है. राज्य के बलरामपुर में सबसे कम बारिश हुई है.

छत्तीसगढ़ में 1 जून से 30 सितंबर तक औसत 1143 मिमी बारिश होती है. अब तक 258.8 मिमी बारिश हुई है. रायपुर के साथ ही पूरे राज्य में मानसून सक्रिय हो चुका है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में रायपुर में एक दो दिन में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मंगलवार को लगभग शाम छह बजे तेज बारिश हुई. पिछले 24 घंटे के दौरान रायपुर में 81.4 मिमी बारिश हो चुकी है.

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!