ताज़ाख़बर36गढ़:- जैसे जैसे 2019 के लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे तमाम तरह के सर्वे भी आए दिन मीडिया के माध्यम से सामने आ रहे हैं। हाल फिलहाल एक और सर्वे सामने आया है। इस सर्वे में काफी चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिल रहे हैं।
हाल ही में एबीपी न्यूज ने राहुल गांधी और नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता के सवाल पर एक सर्वे किया था जिसके नतीजे भाजपा के लिए बिल्कुल भी अच्छे नही हैं। वहीं एबीपी न्यूज़ के इस सर्वे से कांग्रेस के खेमे में खुशी का माहौल है।
देश के बड़े चैनल एबीपी न्यूज़ ने अपने सर्वे में ये दावा किया कि इस वक़्त राहुल गांधी को 24 फीसदी लोग पसंद करते हैं, जबकि 2014 में ये आंकड़ा 16 फीसदी था। ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल गांधी की लोकप्रियता में उछाल आया है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में गिरावट आई है। सर्वे के मुताबिक जहां साल 2014 में 36 फीसदी लोग मोदी जी को पसंद करते थे वहीं अब प्रधानमंत्री मोदी 34 फीसदी लोग ही पसंद करते हैं। जैसा की आप देख सकते हैं कि पिछले 4 सालों में पीएम मोदी की लोकप्रियता अपने निम्नतम स्तर पर है।