Monday, December 23, 2024
Homeशिक्षाजर्जर स्कूल में छात्र गढ़ रहे है अपना भविष्य.. बारिश के दिनों...

जर्जर स्कूल में छात्र गढ़ रहे है अपना भविष्य.. बारिश के दिनों में छत से टपकता है पानी,मैदान हो जाता है तालाब में तब्दील…

मुंगेलीताज़ाख़बर36गढ़:- जिला मुख्यालय से मात्र 8 किमी की दूरी में बसा चिरहुला गांव का स्कूल जो पहले से ही जर्जर था जिसमे देश के भविष्य कहे जाने वाले छात्र छात्राएं अपने जान को जोखिम में डाल कर अपने सुनहरे भविष्य को गढ़ने के लिए मजबूर है ।

इस गांव के एक मात्र स्कूल की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने कई बार गांव के जनप्रीतिनिधि सहित शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नही दिया जिसके चलते छात्रों सहित ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश है वही पढ़ने वालो छात्रों की समस्या बारिश के दिनों में और बढ़ जाती है बरसात के दिनों में थोड़ी सी भी बारिश में स्कूल मैदान तालाब में तब्दील हो जाता है और जर्जर हो चुके स्कूल भवन के छत से पानी टपकता है जिसके चलते कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है यही नही यहां पदस्त शिक्षक भी कई बार हो रही समस्याओ से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है वही इस बारे में शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी एन. के.चन्द्रा को जानकारी दिया गया जिसपर उनके द्वारा मामले से पल्ला झाड़ते हुए संज्ञान लेने का रटारटाया जवाब प्रस्तुत कर रहे है

बहरहाल..अब देखना होगा कि बदहाल हो चुके स्कूल का मरम्मत कार्य कब तक कराया जाएगा या फिर देश का भविष्य कहे जाने वाले ये बच्चे इस जर्जर स्कूल में ही अपने सपने को साकार करेंगे ये आने वाले समय मे ही पता चल पाएगा

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!