ताज़ाख़बर36गढ़:- भोपाल के प्रेस कॉम्प्लेक्स में आज सुबह अचानक आग लग गई. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस जाँच में जुटी हुई है. आग में अब तक हुए नुकसान का पता नहीं चल पाया है. राहत का काम जारी है. फायर ब्रिगेड मोके पर पहुंच चुकी है. साथ ही पुलिस भी मोके पर मौजूद है और आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
मामले में आग की भीषणता को देखते हुए पुलिस ने सक्रियता से काम लेते हुए आस पास के इलाकों को भी ख़ाली करवा दिया है. जानकारी के मुताबिक आग काफी भीषण बताई जा रही है. आपको बता दें कि भोपाल का यह प्रेस काम्प्लेक्स भोपाल के MP नगर में मौजूद है. यहाँ पर दमकल की गाड़िया पहुंच चुकी है. साथ ही आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है.
गौरतलब है कि भोपाल के MP नगर में ही बाईट दिनों भी आग लग गई थी. यह दूसरा मौका है जब यहाँ फिर से दुबारा आग लगी है. पिछली बार आग 8 जुलाई को लगी थी. यह आग भोपाल के राधा कृष्ण काम्प्लेक्स में लगी थी. उस वक़्त भोपाल के म्युन्सिपल कॉर्पोरेशन के अधिकारी साजिद खान ने आग की वजह शार्ट सर्किट को बताया था.