Thursday, January 23, 2025
Homeबिलासपुरयुवा मोर्चा में रोशन और देवेश को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने जिला...

युवा मोर्चा में रोशन और देवेश को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने जिला कार्यसमिति के सदस्य

बिलासपुर(ताज़ाख़बर36गढ़)- भाजपा के युवा नेता रोशन सिंह और देवेश सोनी को युवा मोर्चा के जिला कार्यसमिति का मेम्बर बनाया गया है। संगठन ने युवा मोर्चा से रौशन सिंह और देवेश सोनी को नई जिम्मेदारी सौपी है युवा मोर्चा के इन दोनों नेताओ की पार्टी में सक्रियता और कामकाज को देख दोनों का कद बढ़ाया है। भाजपा जिलाध्यक्ष रजनीश सिंह, महामंत्री रामदेव कुमावत, घनश्याम कौशिक की सहमति से युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने नया दायित्व सौंप नवनियुक्त कार्यसमिति सदस्यों को बधाई और शुभकामनायें दी, और विश्वास व्यक्त किया है, कि वे सक्रियता से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये पार्टी को मजबूत करेंगे।वही नवनियुक्त सदस्यों ने मंत्री अमर अग्रवाल और पार्टी व संगठन के सभी वरिष्ठजनो का आभार व्यक्त किया है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!