बिलासपुर- (ताज़ाख़बर36गढ़) किसानों की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंह मुखर नजर आ रहे हैं। उनके नेतृत्व में गुरुवार को पथरिया क्षेत्र के करीब 100 किसानों ने 2000 पन्नों के 350 आवेदन पथरिया एसडीएम को सौंपा। इसमें सूखा राहत राशि के अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा के मुआवजे संबंधित मांगें है।
आप पार्टी के जसबीर सिंह का कहना है कि केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर भाजपा की सरकार है। ये सरकारें उद्योगपतियों के कल्याण को लेकर काम कर रही है। इन सरकारों को गरीब मजदूर, किसान भाइयों का ख्याल ही नहीं रह गया है। यही वजह है कि फसल बीमा कराने के बाद भी किसानों को पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ में आप पार्टी की सरकार बनी तो यहां भी दिल्ली मॉडल लागू किया जाएगा।
उन्होंने दिल्ली मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि वहां एक एकड़ के फसल नुकसान पर 27 हजार रुपए मुआवजा दिया जाता है, जबकि छत्तीसगढ़ में किसानों को एक-दो रुपए दिए गए हैं। यह किसानों के साथ सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि अब राज्य की जनता भाजपा सरकार की रीति-नीति को समझ चुकी है। अब वे इनके झांसे में नहीं आने वाली है।
ज्ञापन सौंपने वालों में रायपुर से सह संगठन मंत्री और चुनाव वार रूम प्रभारी सूरज उपाध्याय, विधानसभा अध्यक्ष रवि यादव, विधानसभा सचिव संजय श्रीवास, विधानसभा संगठन प्रभारी सूरज अनंत, विधानसभा उपाध्यक्ष किशोर आडवाणी, नागेश ग्रुप, मधुसूदन मनहर, ओमप्रकाश वर्मा, हीरा गर्ग, केवल दास बंजारे, मुकेश यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गुलाम गौस के अलावा 100 से अधिक किसान शामिल हैं।