Wednesday, January 15, 2025
Homeदेशराफेल डील मामला- भाजपा के नेता ही खोल रहे है केन्द्र सरकार...

राफेल डील मामला- भाजपा के नेता ही खोल रहे है केन्द्र सरकार की पोल-महंत

बिलासपुर-(ताज़ाख़बर36गढ़) कांग्रेस कमेटी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ चरणदास महंत ने भाजपा से तीखे सवाल किए हैं और कहा है कि अब तो भाजपा के ही लोग भाजपा की नीतियों और घोटालों की पोल खोलने पर लगे हुए हैं लेकिन प्रधानमंत्री और भाजपा के तमाम दिग्गज नेता मौन धारण किए हुए हैं, ऐसे तो लोग मन की बात और मन की गोठ करते हैं लेकिन यह सब केवल पब्लिसिटी स्टंट है और अब चुनाव के पूर्व, ‘छवि सुधार नीति’ के तहत भारतीय जनता पार्टी कार्यरत है।

डॉ महंत ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठतम नेता श्री मुरली मनोहर जोशी और श्री अरुण शौरी जैसे नेताओं ने हाल ही में राफेल डील के रक्षा सौदों पर भाजपा की पोल खोलकर रख दी है, लेकिन संसद में ना भाजपा का कोई सांसद जवाब दे पा रहा है और ना ही हमेशा की तरह प्रधानमंत्री मोदी बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी को केवल मन की बात कहनी आती है पर सुनना किसी के नहीं है और उन्हीं की तर्ज पर अब भाजपा का नवीनीकरण हो चुका है जहां सिर्फ और सिर्फ बोलना है, सुनना किसी के नहीं है, कोई प्रश्न नहीं पूछ सकता, कोई अपनी समस्या नहीं बता सकता, बस जो ये कहें वही सही है, बाकी सब गलत। लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी को यह बताना पड़ेगा कि रक्षा सौदों में राफेल डील में जो घोटाला हुआ है उसका दोषी कौन है क्योंकि यह भारतीय जनता पार्टी का कोई अंदरूनी विषय नहीं है यह देश का विषय है और देश के हर नागरिक को यह जानने का अधिकार है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!