Friday, May 9, 2025
Homeबिलासपुरजनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी का प्रत्याशी ब्रजेश साहू के...

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी का प्रत्याशी ब्रजेश साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

बिलासपुर-(ताज़ाख़बर36गढ़) जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी का विजय रथ यात्रा बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचा, यहां धूमधाम से जोगी का स्वागत किया गया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ तोरवा गुरुनानक चौक के पास जोगी जी का भव्य स्वागत किया गया। एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया था,बिलासपुर विधायक प्रत्याशी माननीय बृजेश साहू जी,एवं बिलासपुर प्रभारी सैय्यद निहाल जी के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओ ने महाआरती की। इसके बाद काफ़िले के साथ व युवा कार्यकर्ताओं की बाइक रैली के साथ में विजय रथयात्रा निकली।

उल्लेखनीय है कि विजय रथ के साथ अजित जोगी ने महासभा को संबोधित किया। जोगी अपने भाषण में भावुक होते हुए आम जनता को उनकी दुवाओं, प्रार्थनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद दिया। अपने भाषण में रमन सरकार को आड़े हांथो लेते हुए मुख्यमंत्री को लबरा राजा करार दिया।अजीत जोगी ने नारा देते हुए कहा, अब जाहि लबरा राजा के सरकार, प्रदेश में आही जनता के जोगी सरकार।जोगी  वादा किया कि उनकी सरकार आते ही पहले दिन 5 फाइलों में हस्ताक्षर किया जाएगा, जिससे प्रदेशवासियों का भविष्य सुरक्षित और संरक्षित किया जाएगा। किसानों को 2500 का समर्थन मूल्य, किसानों के सभी कर्जे माफ़ करना, सभी युवाओ के लिए रोजगार सुनिश्चित करना, पूर्ण शराब बंदी एवं नवजात कन्या कोष की स्थापना और 1-1 लाख का योगदान सरकार द्वारा किया जाएगा।जोगी यह भी बात कही की जो जिस जमीन पर है उसे उसी ज़मींन का पट्टा भी दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। बिलासपुर वर्तमान नेतृत्व में बहुत पीछे हो गया है शहर जिसे प्रदेश बनाने के लिए प्रत्याशी बृजेश साहू को जीताने के लिए जनता से आशीर्वाद मागे।

इस कार्यक्रम में प्रत्याशी बृजेश साहू जी,प्रभारी सैय्यद निहाल जी, शहर अध्यक्ष विश्वम्भर गुलहरे जी, महिला शहर अध्यक्ष सुनीता यादव जी, महिला जिला शहर अध्यक्ष सुधा यादव जी,अविनाश शेट्टी जी, जोविंद शेट्टी जी,जीतू ठाकुर जी, क़ौशिल साहू जी,जागेश्वरी साहू जी,गोपाल यादव जी, नीतीश शर्मा जी,राहुल पहुचेल जी,बॉबी राज,ललिता भारद्वाज जी,पुष्पेन्द्र गोड़ जी,पंडित विशाल शर्मा जी,सुखदेव निषाद जी,राजा नायर जी,हर्ष सिंह जी, दुष्यंत यादव जी,दिलीप निषाद जी,राम सिंह जी,नीरज शाह जी, शैलेंद्र गंधर्व जी,महेंद्र गोड़ जी, मनोज निषाद जी,शालिकराम यादव जी,अजय यादव जी,गंगा राम साहू जी,बी ईश्वर राव जी, संजीत जी,राज बंजारे जी, विनोद बंजारे जी,प्रमोद साहू जी,बीजू यादव जी,हरीश यादव जी,कलेश्वरी प्रधान जी, शकुंतला साहू जी,ममता उइके जी,गीता श्रिवास जी,माया शर्मा जी,अर्चना जमुना जी,इमरान खान जी,राजा खान जी,मनोज नन्हेट जी,सुमित लालपुरे जी,कुंती उईके जी,मारग्रेट बेंजामिन जी,राजा नायर जी,लक्ष्मण यादव जी,शुशिला खजुरिया जी,वहाब अली जी, भरत जोशी जी,राज बहादुर जी,सुहुग दास जी,सुधा यादव जी,हर्ष सिंह जी,आशुतोष शर्मा,विनय अग्रवाल जी,विकाश सिंह ठाकुर जी,मनीष मिश्रा जी,प्रदीप साहू जी,नवीन साहू जी आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!