बिलासपुर/ सीएमडी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और कांग्रेस नेता राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता 22 सितंबर को जांजगीर में पीएम नरेंद्र मोदी को काले झंडे दिखाएंगे। कांग्रेस नेता राघवेंद्र सिंह का कहना है कि 18 सितंबर को शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में थे, तब पुलिस ने हिंसक तांडव मचाया और नेताओं समेत महिला कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा। इसके दूसरे दिन 19 सितंबर को जगदलपुर के कांग्रेस भवन में घुसकर पुलिस ने बदसलूकी की। उनका कहना है कि भाजपा के नेता सत्ता के अहंकार में चूर हो गए हैं। छत्तीसगढ में अब अधिकारियों और सत्ता से जुड़े भ्रष्ट लोगों का गठजोड़ हिंसक रूप लेने लगा है। यह प्रदेशवासियों के लिए चिंताजनक बात है। ये अब सत्ता के पावर के इतने अभिलाषी हो चुके हैं कि उन्हें यह भी बर्दाश्त नहीं कि कोई उन्हें आईना दिखाये या चुनौती दे। इन करतूतों ने प्रदेशवासियों के समक्ष यक्ष प्रश्न खड़ा कर दिया है कि वे किस खतरनाक माहौल में जी रहे हैं। रमन सरकार की इस भय पैदा करने वाली दमनात्मक कार्रवाई ने छत्तीसगढ़ की जनता को चेता दिया है कि उनकी स्वतंत्रता हर ली गई है। अव्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने के उनके लोकतांत्रिक अधिकार को सत्ताधीशों द्वारा छीन लिए जाने के विरुद्ध प्रदेशवासियों को जागृत होना होगा। वरना अघोषित गुलामी की ओर ले जाती है ये व्यवस्था नारकीय जीवन जीने को मजबूर कर देगी।
राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता 22 को जांजगीर में पीएम नरेंद्र मोदी को दिखाएंगे काला झंडा
RELATED ARTICLES