बिलासपुर/ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे और बसपा की पहली संयुक्त बैठक स्थानीय होटल सिलवर ओक में आयोजित हुई जिसमें 500 से अधिक पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। नेताओं ने कहा छत्तीसगढ़ की 2.5 करोड़ जनता और उनकी मांग के अनुरुप एक नए विकल्प के रुप में बसपा सुप्रीमों सुश्री मायावती एवं जकांछ सुप्रीमों अजीत जोगी के द्वारा संयुक्त प्रेस कांफ्रेस कर आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन कर प्रदेश में बैठी रमन सरकार के विरुद्ध संयुक्त रुप लड़ने की घोषणा की गईथी।
दोंनो दलो के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक रखी गई और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संयुक्त अभियान चलाने की रणनीति बनाई गई। बैठक में प्रमुख रुप से बसपा राज्यसभा सांसद एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी अशोक सिद्धार्थ, मरवाही विधायक अमित जोगी, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह, बसपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश बाचपेयी, बिल्हा विधायक श्री सियाराम कौशिक, जैजेपुर विधायक केशव चंद्रा, पूर्व विधायक दाउराम रत्नाकर, रामेश्वर खरे, अनिल टाह, भारती जी, दुजराम बौद्ध, देवकुमार कनेरी, रामलाल भारद्वाज उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए बसपा सांसद श्री अशोक सिद्धार्थ जी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे इस वर्ष छत्तीसगढ़ में होने वाले आम चुनाव में एक साथ मिलकर लड़ेंगे, सामान विचारधारा वाले दोनो दलो के बीच हुए इस ऐतीहासिक गठबंधन से छत्तीसगढ़ के गरीब, दलित आदिवासी, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, एवं स्थानीय किसानों युवाओं महिलाओं और छोटे ब्यापारियों और छत्तीसगढ़ में निवास करने वाले ढाई करोड़ आम आदमी को एक मजबूत क्षेत्रीय विकल्प मिलेगा।
वहीं कार्यक्रम में मौजूद मरवाही विधायक अमित जोगी ने कहा कि सुश्री मायावती जी एवं माननीय जोगी जी का एक साथ आना छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता के जीवन का एक ऐतिहासिक पल है। छत्तीसगढ़ के गरीब, मेहनतकश, अतिपिछड़ा, दलित, आदिवासी, किसान, स्थानीय युवाओं, महिलाओं और छोटे व्यापारियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने यह ऐतिहासिक गठबंधन बना है। ये तो केवल शुरुआत है, आगे बड़ा चक्रवात है। अभी हम एक से दो हुए हैं, अब दो से पांच होंगे और एकजुट होकर रमन सरकार के पंद्रह वर्षों के कुशासन का अंत करेंगे। छत्तीसगढ़ में राजनीतिक भूचाल आ गया है।
पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस अप्रासंगिक हो चुकी है। भाजपा चाहती है कि उसका मुकाबला कमजोर कांग्रेस पार्टी से हो। भाजपा के लिए क्षेत्रीय दल थ्रेट हैं और कांग्रेस एसेट हैं। बसपा और जनता कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर सारे निर्णयों पर मायावती जी ने पहले ही मुहर लगा दी है। मायावती जी और जोगी जी के साथ हुई बैठक में सब कुछ तय हो चुका है। आज दोनों दलों के बीच बिलासपुर की बैठक 13 अक्टूबर को होने वाली संयुक्त सभा को लेकर है। ये सभा छत्तीसगढ़ की अब तक की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक सभा होगी। हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक चैतराम साहू, हरिदास भारद्वाज, चंद्रभान बारमते, प्रहलाद सूर्यवंशी, रोहित डहरिया, ज्वाला प्रसाद चतुवेर्दी, गीतांजली पटेल, संतोष कौशिक, बृजेश साहू, राम सिंह अग्रवाल, अर्चना उपाध्याय, गोविंद सिंह राजपूत, हरिकिशन कुर्रे, संतोष दुबे, विसम्भर गुलहरे, मणिशंकर पाण्डे, समीर अहमद, जीतू ठाकूर, गोविंद सेठी, टिकेश प्रताप, हेमचंद मिरी, लखन बांधले, अंजनी सूर्यवंशी, दिलीप कोसले, सुरेन्द्र सुर्यवंशी, श्याम टण्डन, योगेश बंजारे, बिनोद शर्मा, राधेश्याम सुर्यवंशी, अजय दिब्य, संदीप यादव, संजू खरे, त्रिपूर्ण पार्कर, इंदु बंजारे, मनहरण पार्कर, विक्रांत तिवारी, डाॅ. रघुसाव, योगेश साहू, बंटीखान फारुक खान, कैनेथ कालिन्स, बब्लू जार्ज, राज बहादुर, सुहंग दास आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।