बिलासपुर/ शहर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बिलासपुर ने 2 अक्टूबर को जयंती के अवसर पर गांधी चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और फूल माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस छग जे के सुप्रीमो अजीत जोगी के निर्देश पर पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर गांधी चौक में शराब की बोतलों का दहन किया गया। शराबबंदी के लिए जोगी द्वारा दिए गए शपथ पत्र का पठन किया गया।
इस अवसर पर शहर जनता कांग्रेस जे के बिलासपुर विधायक प्रत्याशी बृजेश साहू, बिलासपुर विधानसभा प्रभारी सैय्यद निहाल, बिलासपुर शहर अध्यक्ष विश्वम्भर गुलहरे, अध्यक्ष संतोष दुबे, राजनीतिक सलाहकार समीर अहमद (बबला), मणीशंकर पांडेय, साजी मैथ्यू, विक्रांत तिवारी, मार्ग्रेट बेंजामिन, विजय दुबे, करण मधुकर, नाहिर खान, कोलीन सर, गोपाल यादव, राजबहादुर, राहुल पहुंचेल, कुंती उइके, सुशीला खजुरिया, सुधा यादव, संजय पनिकर, चुन्नूलाल भास्कर, सुहुंग दास, अन्नपूर्णा यादव, सुधीर गोदरे, सुनील ललपुरे, मनोज कन्हेर, मोबिन खान, मोइन खान, योगेश जांगड़े, आशिष भावे, रवि बघेल, कमल, आनन्द मानिकपुरी, बजरंग ध्रुव, सनी पन्हारे, संदीप, राजू महंत, विष्णु वर्मा, शैलेश केशरी, मनीष बघेल, करन गेंदले, सावन, राजकुमार तिवारी, सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी पार्टी के निज सहायक अंचल सोनी ने दी।