बिलासपुर/ बिल्हा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंग और उनकी टीम ने दीपावली मिलन के बहाने जमकर ताकत दिखाई। मिलन समारोह में सैकड़ों की संख्या में जनता शामिल हुई और सभी ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ और बिल्हा विधानसभा में बदलाव का संकल्प दोहराया। इस दौरान विधायक प्रत्याशी जसबीर सिंग ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कार्यों की तर्ज पर हम बिल्हा विधानसभा के विकास की नई नींव रखेंगे।
उन्होंने कहा कि आम आदमी की एकता और अखंडता ही बिल्हा की धरती से कुशासन को समाप्त कर सकती है और बदलाव ला सकती है।सभी ने आम आदमी पार्टी के नारे और संचलन गीत को दोहराया और संकल्प लिया कि घर-घर तक आम आदमी के मन की बात पहुंचाएंगे।उन्होंने कहा कि अपनी बात जनता तक पहुंचाना बहुत जरूरी है, जिसके लिए हम “घर-घर जाबो, बदलाव लाबो” का अभियान अंत तक जारीरखेंगे।