बिलासपुर/ आज प्रदेश के 72 विधानसभा सीटों सहित बिलासपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान होगा। जिले के सात विधानसभा सीटों से 128 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 20 नवंबर को इन उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में लॉक हो जाएगा । 14 लाख 79 हजार 709 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने 1776 पोलिंग बूथ का निर्माण किया है। मतदान दल अपने निर्धारित पोलिंग बूथों में पहुंच गया है। आज सुबह आठ बजे से मतदान प्रारंभ हो जाएगा ।
बिलासपुर,बिल्हा,मस्तूरी,बेलतरा,तखतपुर,कोटा व मरवाही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कार्य को सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो गई है। मतदान दल पोलिंग बूथों में देर रात तक पहुंच गया है। मंगलवार की सुबह आठ बजे से मतदान प्रारंभ हो जाएगा। मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने 37 कंपनियों को तैनात किया है। पोलिंग बूथ के बाहर जवान तैनात रहेंगे। इसमें सीआरपीएफ के जवानों को भी शामिल किया गया है। जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में 128 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सबसे ज्यादा बिल्हा में 29 व उसके बाद बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सबसे कम 10 उम्मीदवार मरवाही विधानसभा क्षेत्र में है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी प्रत्याशियों के आंकड़ों पर नजर डालें तो बिल्हा,बिलासपुर ,तखतपुर व बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों की फौज है। भाजपा,कांग्रेस व जकांछ-बसपा गठबंधन के बाद निर्दलीय उम्मीदवारों की फौज खड़ी दिखाई दे रही है। राजनीतिक दल के रणनीतिकार इसे वोट कटवा उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं। मतदान पूर्व आंकलन लगा रहे हैं कि निर्दलीय उम्मीदवार जाति विशेष का कितना वोट अपने कब्जे में ले पाते हैं। ये जितना वोट हासिल करेंगे उसी आधार पर भाजपा,कांग्रेस व जकांछ-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार की संभावनाएं बनेगी और बिड़ेगी । वोट कटवा उम्मीदवार समीकरण बनाने और बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाएंगे ।
किस विधानसभा से कितने उम्मीदवार
मरवाही विधानसभा क्षेत्र- 10,कोटा विधानसभा क्षेत्र- 11,तखतपुर विधानसभा क्षेत्र- 24,बिल्हा विधानसभा क्षेत्र- 29,बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र-28,बेलतरा विधानसभा क्षेत्र- 15, मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र- 11
इनके बीच होगा कड़ा मुकाबला
बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र
कांग्रेस-शैलेष पांडेय, भाजपा-अमर अग्रवाल, जकांछ-ब्रजेश साहू
बिल्हा विधानसभा क्षेत्र
भाजपा-धरमलाल कौशिक,कांग्रेस-राजेंद्र शुक्ला, जकांछ- सियाराम कौशिक, आम आदमी पार्टी-सरदार जसवीर सिंग
बेलतरा विधानसभा क्षेत्र
भाजपा-रजनीश सिंह,कांग्रेस- राजेंद्र साहू,जकांछ-अनिल टाह
मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र
भाजपा-डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी,कांग्रेस-दिलीप लहरिया
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र
भाजपा-हर्षिता पांडेय,कांग्रेस-डॉ.रश्मि सिंह,जकांछ-संतोष कौशिक
कोटा विधानसभा क्षेत्र
भाजपा-काशी साहू, कांगे्रस-विभोर सिंह,जकांछ-डॉ. रेणु जोगी
मरवाही विधानसभा क्षेत्र
जकांछ-अजीत जोगी,भाजपा-अर्चना पोर्ते,कांग्रेस-गुलाब सिंह राज