Friday, November 22, 2024
Homeदेशखुशखबरी: महंगे LPG सिलेंडर से जनता को मिलेगी बड़ी राहत, सब्सिडी का...

खुशखबरी: महंगे LPG सिलेंडर से जनता को मिलेगी बड़ी राहत, सब्सिडी का झंझट होगा खत्म…देखें सरकार का क्या है नया प्लान…


महंगे रसोई गैस सिलेंडर से त्रस्त जनता को राहत मिलने वाली है. जनता को राहत प्रदान करने के लिए सरकार गैस सिलेंडर की कीमत वसूले जाने की पद्धति बदलने वाली है. नए तरीके के मुताबिक अब लोगों को गैस सिलेंडर सस्ता मिलेगा. दरअसल नए प्लान के तहत सरकार ने तय किया है कि वह लोगों को सब्सिडी वाली कीमत पर ही गैस सिलेंडर देगी. 

सब्सिडी का पैसा बाद में सीधे पेट्रोलियम कंपनी के खाते में भेज दिया जाएगा यानि पैसों की जो वापसी पहले लोगों के खाते में जाती थी वे अब कंपनियों के खाते में जाएगी. इससे फर्क ये पड़ेगा कि सिलेंडर की कीमत लोगों के लिए घट जाएगी. अगर देश की राजधानी दिल्ली की ही बात करें तो इस योजना के लागू होने के बाद दिल्ली में उपभोक्ताओं को गैस का सिलेंडर 942.50 रुपए के बजाए अब 507.42 रुपए में मिलेगा. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार इस योजना की शुरुआत उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ता से करेगी. मंत्रालय का मानना है कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थी के लिए एक साथ करीब एक हजार रुपये देने आसान नहीं है. सब्सिडी की राशि बैंक खाते में आती है. इस तरीके से उपभोक्ता को सिर्फ सब्सिडी कीमत देनी होगी.

ये होगा लाभ

– डीबीटी के नए तरीके से गैस एजेंसियों और उपभोक्ता की मिलीभगत पर भी लगाम कसेगी.

– शिकायत आई थी कि उपभोक्ता जरूरत नहीं होने पर भी सिलेंडर की बुकिंग कराते थे.

– सब्सिडी उपभोक्ता के खाते में आ जाती है सिलेंडर किसी अन्य को बेच दिया जाता है.

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!