Friday, May 9, 2025
Homeराजनीतिमध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव2018: भोपाल के स्ट्रांग रूम में एक घंटा बंद रहे...

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव2018: भोपाल के स्ट्रांग रूम में एक घंटा बंद रहे सीसीटीवी कैमरे, ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की आशंका


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद भोपाल में जहां तमाम ईवीएम मशीनों को स्ट्रॉग रूम में रखा गया था, वहां के सीसीटीवी कैमरे में आई खराबी को चुनाव आयोग ने स्वीकारा है. चुनाव आयोग ने इस बात को मान लिया है कि शुक्रवार को बिजली जाने के कारण यहां के सीसीटीवी कैमरे लगभग एक घंटे तक बंद रहे थे. सीसीटीवी कैमरे बंद हो जाने की वजह से कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाया है.

चुनाव आयोग ने कहा कि आयोग उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा जिनकी वजह से सागर में ईवीएम मशीनों दो दिन की देरी से पहुंची. जबकि 28 नवंबर को मतदान के तुरंत बाद ईवीएम मशीनों को जमा किया जाना था. शनिवार को चुनाव आयोग की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमे कहा गया है कि भोपाल के डीएम से हमे इस बात की जानकारी मिली है कि बिजली गुल होने की वजह से स्ट्रॉगरूम में 30 नवंबर को सुबह 8.19 बजे से 9.35 बजे तक सीसीटीवी कैमरा और एलईडी डिस्प्ले बंद पड़े थे. जिसके बाद यहां इनवर्टर और जनरेटर की व्यवस्था की गई है, ताकि इस तरह की समस्या से निपटा जा सके.

चुनाव आयोग ने जानकरी दी कि भोपाल में दो सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहे हैं और इसीलिए यहाँ पर दो अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को टाला जा सके, इसके साथ ही यहां सुरक्षाकर्मी एक रजिस्टर में पर यहां होने वाली हर गतिविधि की जानकारी दर्ज कर रहे हैं, चुनाव आयोग ने आश्वस्त किया है कि यहां रखी तमाम ईवीएम मशीनें पूरी तरह से सुरक्षित हैं, इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि पुरानी जेल स्थित स्ट्रॉगरूम का एक दरवाजा खुला हुआ है, जिसके बाद आयोग ने इसे बंद करवा दिया है.

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!