भारतीय जनता पार्टी की सांसद सरोज पांडे ने सोमवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगर प्रियंका गांधी वाड्रा को तुरुप का इक्का बता रही तो क्या वह अब तक चुनावी मैदान में जोकर के साथ खेल रही थी?
बीजेपी सांसद ने पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को इतने सालों में महासचिव के पद पर कोई महिला कार्यकर्ता नहीं मिली? अब मिली भी है तो वह गांधी परिवार से ही मिली है.
बता दें कि इसके पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा था कि मोदी सरकार ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ दिया है, लेकिन कांग्रेस ने देश को ‘ऑनली राहुल, ऑनली प्रियंका’ ही दिया है.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में अपनी बहन प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव के रूप में नामित किया था. प्रियंका के आधिकारिक रूप से राजनीति में पदार्पण के बाद एक बार फिर राजनीतिक वंशवाद पर बहस तेज हो गई है.