Monday, December 23, 2024
Homeदेशकौन होगा सीबीआई का अगला डायरेक्टर, आज तीन सदस्यीय सेलेक्ट कमिटी करेगी...

कौन होगा सीबीआई का अगला डायरेक्टर, आज तीन सदस्यीय सेलेक्ट कमिटी करेगी फैसला…

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के नए डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर आज एक बार फिर चयन समिति की बैठक होने वाली है। सीबीआई का अगला निदेशक कौन होगा इसका फैसला तीन सदस्यीय पैनल लेगा। पैनल में पीएम नरेंद्र मोदी, देश के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता, कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल रहेंगे।

इससे पहले भी सीबीआई निदेशक की नियुक्ति को लेकर बैठक की गई थी, जो कि बेनतीजा निकली थी। आलोक वर्मा को 2:1 की बहुमत वाले फैसले में उच्चस्तरीय पैनल द्वारा सीबीआई के निदेशक के पद में हटाए जाने के लगभग दो सप्ताह बाद यह बैठक की गई थी। चयन समिति ने 10 जनवरी को आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटा दिया था।

भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना के साथ अलोक वर्मा का मतभेद चल रहा था। दिलचस्प है कि आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना दोनों ने ही एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप मढ़े थे। आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटाकर दमकल सेवा महानिदेशक, नागरिक रक्षा और होम गार्ड्स का महानिदेशक नियुक्त कर दिया गया था। जिसके दो दिन बाद ही अलोक वर्मा ने पद से इस्तीफा दे दिया था।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!