Thursday, February 6, 2025
Homeदेशलीक रिपोर्ट: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी को बताया राष्ट्रीय आपदा,...

लीक रिपोर्ट: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी को बताया राष्ट्रीय आपदा, कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे…

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कथित लीक आंकड़ों के आधार पर निशाना साधा है। राहुल ने दावा किया कि देश में 2017-18 के दौरान साढ़े छह हजार लोग बेरोजगार थे। उन्होंने इसे राष्ट्रीय आपदा बताते हुए कहा कि अब मोदी के जाने का समय आ गया है।

ट्विटर के माध्यम से कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोले है। इस दौरान उन्होंने एक समाचार साझा किया, जिसमें कथित तौर पर सरकार की नोटबंदी के बाद बेरोजगारी की स्थिति वाली रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावे किए गए हैं।

एक अंग्रेजी दैनिक ने अपने समाचार में दावा किया है कि उसने राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) की आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) से जुड़ी रिपोर्ट हासिल कर ली है। यह कार्यालय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

इस समाचार में दावा किया गया है कि राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय(एनएसएसओ) के आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के अनुसार, 2017-18 में भारत की बेरोजगारी दर 6.1 प्रतिशत रही, जो पिछले 45 वर्षों में सबसे अधिक है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 1972-73 के बाद बेरोजगारी के आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन शुरू हुआ था। इसमें आगे कहा गया है कि शहरों में 7.8 प्रतिशत और ग्रामीण इलाकों में 5.3 प्रतिशत बेरोजगारी रही है।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!