Wednesday, January 15, 2025
Homeबिलासपुरसीपत एनटीपीसी में बड़ा हादसा टला... बायलर का प्लास्टर फिसलने से 9...

सीपत एनटीपीसी में बड़ा हादसा टला… बायलर का प्लास्टर फिसलने से 9 मजदूर नीचे गिरे…प्रबंधन का दावा- कोई हताहत नहीं…

बिलासपुर। सीपत स्थित एनटीपीसी प्लांट के बायलर के प्लास्टर फिसलने से वहां काम कर रहे 9 मजदूर नीचे गिर गए। नीचे पानी होने की वजह से किसी भी मजदूर को ज्यादा चोट नहीं आई है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी मजदूरों को छुट्‌टी दे दी गई है।

एनटीपीसी में बुधवार सुबह की पाली में काम चल रहा था। यूनिट नंबर चार के बायलर में करीब 9 मजदूर काम कर रहे थे। अचानक बायलर का प्लास्टर फिसल गया, जिसकी चपेट में आकर सभी मजदूर नीचे गिर गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। मजदूरों को हल्की खरोचें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मामले में एनटीसीपी के पीआरओ बी साहू का कहना है कि बायलर के नीचे पानी होता है, जिसमें मजदूर आकर गिर गए थे। किसी भी मजदूर को गंभीर चोट नहीं आई है। ब्लास्ट होने की खबर पूरी तरह से अफवाह है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!