Tuesday, December 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कश्मीरियों से मारपीट के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ समेत 11...

कश्मीरियों से मारपीट के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ समेत 11 राज्यों को भेजा नोटिस… कहा सुरक्षा सुनिश्चित करें…

पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले के बाद देश के विभिन्न हिस्‍सों में कश्‍मीरी छात्रों से मारपीट के मामले की सर्वोच्च नयायलय में शु्क्रवार को सुनवाई हुई है. इस दौरान कश्मीरी मुस्लिम छात्रों को सुरक्षा देने की मांग पर शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार और 11 राज्य सरकारों को नोटिस भेजा है. सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश जारी किए हैं कि सभी प्रदेश कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाएं.

मॉब लिंचिंग मामलों को देखने के लिए पहले से बने नोडल अधिकारी भी उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करें. शीर्ष अदालत ने कहा है कि अदालत के आदेश और सुरक्षा की व्यवस्था का व्यापक प्रचार हो. साथ ही अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी निर्धारित की है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी प्रदेशों के चीफ सेक्रेटरी, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्र सरकार को आदेश जारी किए हैं कि कश्मीरी लोगों और अन्य अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हमले, बहिष्कार व अन्‍य घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएं. अदालत ने केंद्र को मामले में नोडल अफसर नियुक्त करने के भी आदेश दिए हैं.

प्रदेशों में पूर्व में मॉब लिंचिंग मामलों में नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी ऐसे मामलों को भी देखेंगे. सभी प्रदेशों के डीजीपी उचित कदम उठाकर ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाए. सर्वोच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, मेघालय, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है. याचिकाकर्ता ने उक्त प्रदेशों में कश्मीरी लोगों के साथ हो रही मारपीट की घटनाओं के बारे में कहा है.

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!