Friday, May 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: लोकसभा चुनाव 2019...बिलासपुर सहित सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन आज...

छत्तीसगढ़: लोकसभा चुनाव 2019…बिलासपुर सहित सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन आज से

बिलासपुर/ छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी हो रही है। दो चरणों की नामांकन दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रदेश में तीसरे और अंतिम चरण में सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

तीसरे चरण के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन चार अप्रैल तक अवकाश को छोड़कर कार्यालयीन दिवसों में सुबह11 बजे से दोपहर तीन बजे तक दाखिल कर सकते हैं।

पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। प्रत्याशी आठ अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। इस चरण में बिलासपुर, रायपुर दुर्ग, जांजगीर, रायगढ़, कोरबा व सरगुजा क्षेत्रों के मतदाता 23 अप्रैल को वोट देंगे।

तीसरे चरण में एक करोड़ 17 लाख 48 हजार 439 मतदाता हैं। इसमें 63 लाख 84 हजार 735 पुस्र्ष, 53 लाख 63 हजार 102 महिला और 602 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!