Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमसुरक्षित मिला विराट...ख़ुशी से झूमा परिवार...

सुरक्षित मिला विराट…ख़ुशी से झूमा परिवार…

बिलासपुर। सुबह के साढ़े पाँच बजे, बिलासपुर के सर्राफ़ परिवार के चेहरे पर वो ख़ुशी लौटी जिसका ऐहसास को शब्दों में उतार पाना बेहद मुश्किल है। पाँच दिनों से अपने लाड़ले की राह तकते इस घर को सुबह साढ़े पाँच बजे अगर किसी की आवाज ने सबको ख़ुशी के आँसू से सराबोर कर दिया तो वो आवाज उसी मासूम विराट की थी। विराट को सुबह साढ़े पाँच बजे पुलिस दल लेकर उसके घर पहुँचा।

भावुक माँ के लिए यह क्षण बेहद अहम था.. पूरा घर बाँहों में लिए विराट को लिए रहा। बीते पाँच दिनों से अनजान चेहरों के बीच परेशान पाँच बरस का विराट अपनो के बीच पहुँचा और आख़िरकार माँ के पास देर तक रहने और उससे दुलार पाने के बाद जब उसे ऐहसास हो गया कि वो अपनी मम्मी के पास है, पिता के साथ है याने दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह पर है, तब वो मुस्कुराया।
विराट को पुलिस के विशेष दल ने तड़के करीब पाँच बजे फुटहा कॉलेज के पास मिनी बस्ती में एक घर से बरामद किया। इस अपहरण से बिलासपुर बुरी तरह उद्वेलित था।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!