Tuesday, December 24, 2024
Homeदेशप्रधानमंत्री मोदी के ‘गैर राजनीतिक इंटरव्यू’ के बाद रवीश कुमार का ‘गैर...

प्रधानमंत्री मोदी के ‘गैर राजनीतिक इंटरव्यू’ के बाद रवीश कुमार का ‘गैर राजनीतिक Prime Time’, सोशल मीडिया पर वायरल…

धानमंत्री नरेंद्र मोदी के अक्षय कुमार को ‘गैर राजनीतिक’ इंटरव्यू दिए जाने के बाद रवीश कुमार ने ‘गैर राजनीतिक प्राइम टाइम’ किया. बकौल रवीश कुमार आज मैं ग़ैर राजनीतिक बात करना चाहता हूं. राजनीतिक बात नहीं करना चाहता. राजनीतिक बात से बोर हो गया हूं. सोचा अ-पोलिटिकल कुछ किया जाए. ऐसा किया जाए जिसमें पोलिटिक्स न आए. चुनाव बहुत लंबा हो गया है. रिपोर्टर भी थक गए हैं. कुछ रिपोर्टर बाहर से मोदी-मोदी नहीं पकड़ पाए, लौट आए, एडिटर ने बजट का हिसाब मांगा तो सर झुका लिया. फिर दूसरे रिपोर्टर भेजे गए. उन्होंने ज़मीन पर कान लगाया. अंडर करंट सुन लिया. ये चेंज है 2019 का. करेंट अंडरग्राउंड है. लहर की जगह अंडर करेन्ट आ गया है. लू ऊपर चलती है, अंडर करेन्ट नीचे चलता है. तो सोचा कि जब राजनीति, राजनीति के मौसम में नहीं हो रही है तो इस मौसम में हम राजनीति से हट जाते हैं. कुछ अलग करते हैं.

देखें वीडियो…

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!