Friday, November 22, 2024
Homeराजनीतिलोकसभा चुनाव: तो इस वजह से हुआ बर्खास्त BSF जवान तेज बहादुर...

लोकसभा चुनाव: तो इस वजह से हुआ बर्खास्त BSF जवान तेज बहादुर का नामांकन खारिज, वाराणसी लड़ रहे थे मादी के सामने चुनाव…

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नामांकन करने वाले बीएसएफ़ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव के नामांकन पत्र को जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को खारिज कर दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को तेजबहादुर यादव द्बारा पेश नामांकन पत्र के दो सेटों में कमियां पाते हुए उनसे बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को कहा था।

यादव से कहा गया था कि वह बीएसएफ से इस बात का अनापत्ति प्रमाणपत्र पेश करें जिसमें उनकी बर्खास्तगी के कारण दिए हों। इस विषय में यादव का कहना है कि उनका नामांकन प्रधानमंत्री (नरेन्द्र)मोदी के दबाव के चलते तानाशाह तरीके से रद्द कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह नहीं चाहते कि मैं यहाँ से उन के खिलाफ चुनाव लड़ूं।

उन्होंने कहा कि मेरा आज नामांकन रद्द कर दिया गया जबकि मैंने बीएसएफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र पेश कर दिया जिसे निर्वाचन अधिकारी ने मांगा था। यादव ने संवाददाताओं से कहा कि मैं किसान पुत्र हूं और यहां किसानों एवं जवानों की आवाज उठाने आया हूं। उनके वकील राजेश गुप्ता ने कहा कि हम उच्चतम न्यायालय से सम्पर्क करेंगे।

गौरतलब है कि यादव ने 24 अप्रैल को पहले निर्दलीय और 29 अप्रैल को समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नामांकन किया था। उन्होंने बीएसएफ़ से बर्खास्तगी को लेकर दोनों नामांकनों में अलग अलग दावे किए थे। इस पर जिला निर्वाचन कार्यालय ने यादव को नोटिस जारी करते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया था।यह प्रमाण पत्र उन्हें बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक जमा करना था। प्रमाण पत्र जमा ना करने की स्थिति में उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!