गुरुवार को नरेंद्र मोदी दूसरी बार जनसेवा की शपथ लेते हुए देश के प्रधानमंत्री बने और इस महत्वपूर्ण दिन पर देश-विदेश के नेता और बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्तियों ने राष्ट्रपति भवन पर मौजूदगी दर्ज कराई. वहीं इस कार्यक्रम की एक फोटो भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल की जा रही है. जबकि कांग्रेस नेता शशि थरूर और पीएम मोदी की सपोर्टर एक्ट्रेस कंगना रनौत भी इस इवेंट में शामिल रहे.
However, after I had greeted assorted political & other luminaries, I did run into (&have enjoyable conversations with) a number of Bollywood celebrities, including @shahidkapoor, @karanjohar, @RajkumarHirani, @vivekoberoi & (in pic) Kangana Ranaut. pic.twitter.com/tsVN4lZzTN
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 30, 2019
बता दें कि ये दोनों कलाकार एक ही फोटो में नजर आए और शशि थरूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह फोटो भी शेयर की है. वहीं फोटो सामने आते ही लोगों ने इस पर फनी कमेंट भी करने शुरू कर दिए हैं और यह फोटो साझा करते हुए शशि ने लिखा कि मुझे इस मौके पर कई सारे पॉलिटिकल चेहरों से मिलना था और इसी बीच मुझे कई बॉलीवुड सेलेब्स से मिलकर भी खुशी हुई इनमें कंगना रनौत, राजकुमार हिरानी, विवेक ओबेरॉय शामिल रहे हैं.
फोटो साझा करते ही कई फनी कमेंट्स भी इस पोस्ट पर आ चुके हैं और इस पर एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि सर वो रानी लक्ष्मीबाई है, सोचना भी मत तो वहीं एक यूजर ने कहा कि कंगना तुम अपना ख्याल रखना. दूसरी तरफ एक यूजर कहता है किसी ने सही कहा है कि आग लगे बस्ती में, थरूर अपनी मस्ती में.