इंडियन एयरफोर्स का एन-32 विमान अरुणाचल प्रदेश में लापता बताया जा रहा है। विमान के गायब होनेे के बाद वायुसेना ने इसेे खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया था, लेकिन अब-तक इस विमान केे बारे मेंं कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
आपको बतादे की उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही उसका एयरबेस से संपर्क टूट गया था। विमान ने असम के जोरहाट से अरुणाचल के मेनचुका के लिए उड़ान भरी थी। उसमें कुल 13 लोग सवार हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, विमान पर 8 क्रू मेंबर और 5 यात्री सवार हैं। एयरक्राफ्ट एन-32 ने जोरहाट एयरबेस से दोपहर 12.25 पर टेकऑफ किया था। आखिरी बार एयरबेस से उसका 1 बजे कॉन्टेक्ट हुआ था।
जानकारी अनुसार सर्च ऑपरेशन में वायुसेना के साथ थल सेना भी जुट गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के उप प्रमुख से बात कर सर्च ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली है।
रक्षा मंत्री के रूप में सियाचिन का दौरा करने और वहाँ तैनात सेना के जवानों के धैर्य और साहस को क़रीब से देखने के बाद मेरा यह संकल्प और दृढ़ हुआ है कि अपने कार्यकाल के दौरान सीमाओं की सुरक्षा और राष्ट्र रक्षा से जुड़े मेरे हर फ़ैसले के केंद्र में इस देश की सेनाओं के जवान रहेंगे।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 3, 2019
उन्होंने ट्वीट किया, ‘कुछ घंटों से लापता IAF के AN-32 एयरक्राफ्ट के बारे में एयर फोर्स के वाइस चीफ एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया से बात की है। उन्होंने लापता विमान का पता लगाने के लिए इंडियन एयर फोर्स की तरफ से उठाए गए कदमों की जानकारी दी। मैं विमान में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।’