बिलासपुर। शहर में शत प्रतिशत वाटर हार्वेस्टिंग के अपने लक्ष्य को पूरा करने जुटें नगर पालिक निगम ने आज कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शहर के होटल व्यवसायी संगठन और नर्सिंग होम संगठन के साथ बैठक की। जिसमें दोनों संगठनों ने एक स्वर में कहा कि सभी अपने परिसर में 15 जुलाई तक वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम विकसित कर लेंगे।
शहर में हर साल गिरते जल स्तर की समस्या के प्रति निगम प्रशासन गंभीर है,इसके लिए नगर निगम द्वारा काफी प्रयास किए जा रहे है। जल संकट को देखते हुए कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय द्वारा अधिकारियों को हर रोज अधिक से अधिक संख्या में शासकीय और निजी सभी प्रकार के भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग करने के निर्देश दिए गए है। इसी तारतम्य में आज निगम के दृष्टी सभा कक्ष में शहर के सभी होटल और नर्सिंग होम संचालकों के साथ निगम अधिकारियों ने बैठक की.इस दौरान कमिश्नर पाण्डेय ने सभी से जल संकट को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द अपने संस्थानों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम विकसित करने की अपील की,जिस पर उपस्थित सभी होटल और नर्सिंग होम संचालकों ने 15 जुलाई तक अपने संस्थानों में वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण कर लेने की बात कमिश्नर पाण्डेय से कही। बैठक के दौरान आए हुए विशेषज्ञों द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लेकर संचालकों को विस्तार से जानकारी भी दी गई, कि यह क्यों जरूरी है और इसे कैसे बनाया जा सकता है। आज के बैठक में होटल एसोसिएशन और नर्सिंग होम एसोसिएशन के अलावा निगम की ओर से कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के अलावा सउपायुक्त मिथिलेश अवस्थी,उपायुक्त खजांची कुम्हार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
वाटर हार्वेस्टिंग बेहद ज़रूरी है- प्रभाकर पांडेय
इस अवसर पर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि वाटर हार्वेस्टिंग हमारे आने वाले कल के लिए बेहद ज़रूरी है, ग्लोबल वार्मिंग के कारण जल स्तर धीरे-धीरे नीचे की ओर जा रहा है।इसे संतुलित करने सभी को अपने परिसर या घरों में वाटर हार्वेस्टिंग कराना बेहद ज़रूरी है।
विशेषज्ञों से किया जा सकता है संपर्क
वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नगर निगम द्वारा विशेषज्ञों के नंबर सार्वजनिक किए गए है,जिनसे संपर्क कर मदद ली जा सकती है। उनके नाम और नंबर इस प्रकार है-
यश मिश्रा-9893532575
निधि सेन-9685286710
रितु सिंह-7987976787
प्रवीण वर्मा-9827180985
के.पाणिग्रहण-9424203408
मोनेश पांडे- 8517032606
जितेंद्र ठाकुर-9406037627
रोमेश पांडे-7489703200
संतोष पांडे-9300322366
मोहन रोहरा-7999357042
अभिषेक राजपूत-8770494523
क्रेडेंस इंजीनियर-9993694499
राजकुमार शुक्ला-9958759412