रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव से आज सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों और संघों के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने अपनी मांगों और समस्याओं के बारे में जानकारी दी। सिंहदेव ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की बात कही। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं शिखा राजपूत तिवारी और संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. एस.एल. आदिले सहित अनेक वरिष्ठ विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव से छत्तीसगढ़ शासकीय चिकित्सा अधिकारी संघ, इंडियन मेडिकल काउंसिल, मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोशिएशन, छत्तीसगढ़ परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ, पैरामेडिकल प्रेक्टिशनर्स एसोशिएशन, आयुर्वेद वैद्य विशारद चिकित्सक संघ, इंडियन डेंटल एसोशिएशन तथा जन स्वास्थ्य रक्षा समिति के पदाधिकारियों सहित अनेक प्रतिनिधिमंडलों ने मुलाकात की।