बिलासपुर। हाईकोर्ट के नए महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा का स्वागत समारोह का आयोजन हाईकोर्ट के अधिवक्ताओ ने संदीप दुबे की अध्यक्षता में होटल अनंदा इम्पीरियल में किया। कार्यक्रम की शुरुआत में महाधिवक्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संदीप दुबे ने महाधिवक्ता वर्मा और उनके संघर्षो के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर महाधिवक्ता ने कहा कि उन्होंने भष्टाचार मुक्त महाधिवक्ता कार्यालय का निर्माण कर दिया है। डिजिटल करने की दिशा मे काम हो रहा है। सारे रिकॉर्ड को स्कैन करने का काम चालू हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि वो अब रिप्लाई बनने के लिए पैनल लॉयर सहित सभी सरकारी वकीलों को निर्देश दिया है कि प्रकरणों का बंटवारा अब कम्प्यूटर द्वारा किया जाएगा। भविष्य मे होने वाले अन्य मामलों की जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सब वज़ह से बिलासपुर हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय जो पूरी तरह से पेपरलेस होगा। इससे छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में होगा।
कार्यक्रम का संचालन सुशोभित सिंह ने किया। आभार आदित्य शर्मा एडवोकेट ने किया। इस पल को यादगार बनाने के लिए उनको मोमेंटो भेंट की गयी। मतीन सिद्दीकी, सुदीप अग्रवाल एवं आशीष श्रीवास्तव ने शाल औऱ श्रीफल आरपी त्रिपाठी एवं संदीप दुबे अवध त्रिपाठी ने किया।
कार्यक्रम में योगेश शर्मा, किशोर भादुड़ी, हमीदा सिद्द्की एवं आनद मोहन तिवारी ने सम्बोधन भाषण दिया। उसके पश्चात् सतीश वर्मा का स्वागत मैडम ज्योति, स्वाति, शशि बारेठ एवं सीमा दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता आरपी त्रिपाठी का स्वागत महाधिवक्ता ने किया औऱ आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम मुख्य रूप से किशोर भादुड़ी, योगेश शर्मा, आशीष श्रीवास्त्व, हमीदा सिद्की, विक्रम दीक्षित, सुदीप अग्रवाल, आनंद मोहन तिवारी, ह. स पटेल, रेवाशंकर पटेल, दीनानाथ प्रजापति, राकेश पाण्डेय, चंद्रेश श्रीवास्तव, हरप्रीत अहलूवालिया, आदित्य तिवारी, संजीव दास, शशि बारेठ, अर्चना दुबे, स्वाति उपाध्याय, नलिन सोनी, आदित्य तिवारी, शैलजा शुक्ला, अनसुइया राजपूत, घनश्याम पटेल, प्रज्ञादित्य आचार्य, शान्तम अवस्थी और बहुत से अधिवक्ता गण उपस्तिथ थे।