रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेटवेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक जन्मेजय महोबे ने बताया है कि कांच के टुकड़े मिले हुए चावल का वितरण किसी भी राशन दुकान में नहीं किया गया है। इन्हें वितरण हेतु निषेध कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ स्टेटवेयर हाउसिंग कार्पोरेशन दुर्ग के गोदाम में पाला चावल के 20 बोरों में कांच के टुकड़े पाये जाने की सूचना प्राप्त होने पर राजधानी से वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल को जांच के लिए दुर्ग भेजा गया। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि पिछले माह में गोदाम के वेन्टीलेटर्स के कांच बदलने के दौरान पहले से लगे हुए कांच के टुटने के कारण एलीवेज में गिरे हुए चावल में कांच के टुकड़े मिल गये थे। शाखा प्रबंधक द्वारा तत्काल इस चावल को अलग बोरों में भरकर वितरण हेतु प्रतिबंधित कर दिया गया था। इन चावल के बोरों का वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के किसी भी राशन दुकान में नही किया गया है।
छत्तीसगढ़: कांच वाले चावल का वितरण पर रोक : वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन ने की तत्काल कार्रवाई
RELATED ARTICLES